बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के मेकर्स ने रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग ने फिलहाल धीमी शुरुआत दर्ज की है।
‘दे दे प्यार दे 2’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्टसैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2′ ने 12 नवंबर की दोपहर तक 5,382 टिकटें बेच डाली हैं। ये टिकटें देशभर के 2,671 शो के लिए बुक की गई हैं। फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से 19.19 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं, ब्लॉक सीट्स को मिलाकर अजय देवगन की इस फिल्म का कुल कलेक्शन 1.37 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
14 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म’दे दे प्यार दे 2’ साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी। इस बार भी दर्शकों को रिलेशनशिप, हास्य और इमोशन का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन, मिजान जाफरी और गौतमी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर और गानों को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, और अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को होने वाली थिएट्रिकल रिलीज़ पर टिकी हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal