दिल्ली विस्फोट पर कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब, सर्वदलीय बैठक और संसद सत्र बुलाने की रखी मांग

Screenshot

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विस्फोट मामले पर केंद्र सरकार से कहा कि राजधानी के नजदीक 2,900 किलो विस्फोटक बरामद होना और लाल किले के पास धमाके में लोगों की मौत होना गंभीर सुरक्षा चूक का संकेत है। कांग्रेस ने इस घटना पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का सत्र बुलाने की मांग की।

 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पुलवामा हमले के दौरान भी यह सवाल पूछा गया था कि आरडीएक्स देश के भीतर कैसे पहुंचा, जिसका जवाब आज तक नहीं मिला। अब राजधानी से कुछ किलोमीटर दूर भारी मात्रा में विस्फोटक का पहुंच जाना चिंताजनक है।

 

खेड़ा ने कहा कि लाल किले के पास हुए धमाके में निर्दोष लोगों की जान गई और कई घायल हुए। ऐसे में यह सवाल उठता है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहां चूक हुई और इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ये सवाल केवल कांग्रेस के नहीं बल्कि पूरे देश के हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है और चाहती है कि सरकार इस मामले में कड़ा रुख अप

नाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com