ढाका : ढाका में जारी एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारत के तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक, जिनमें तीन स्वर्ण और एक रजत, अपने नाम किए। अनुभवी कंपाउंड आर्चर वी. ज्योति सुरेखा और अभिषेक वर्मा ने भारतीय चुनौती का नेतृत्व करते हुए देश का परचम बुलंद किया।
ज्योति सुरेखा ने बेहतरीन लय में खेल दिखाते हुए महिला व्यक्तिगत स्वर्ण के साथ-साथ महिला टीम स्वर्ण पदक भी जीता। वहीं, अभिषेक वर्मा ने मिक्स्ड टीम गोल्ड में अहम भूमिका निभाई और पुरुष टीम इवेंट में भारत को रजत पदक दिलाने में मदद की।
सेमीफाइनल में ज्योति ने ताइपे की तीरंदाज को 149-143 से हराया, जबकि फाइनल में उन्होंने अपनी 17 वर्षीय भारतीय साथी पृथिका प्रदीप को 147-145 से मात देकर स्वर्ण पर कब्जा किया। इस जीत के साथ भारत ने इस स्पर्धा में टॉप दो स्थान हासिल किए।
टीम इवेंट में ज्योति, पृथिका और दीपशिखा की जोड़ी ने मिलकर दक्षिण कोरिया को 236-234 से हराया और महिला टीम का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने चारों राउंड में लगातार 59 अंक बनाए, जो उनके शानदार तालमेल का प्रमाण रहा।
पुरुष टीम मुकाबले में अभिषेक वर्मा, प्रथमेश फुगे और साहिल जाधव की तिकड़ी को कजाखस्तान से कड़े मुकाबले में 229-230 से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
हालांकि, अभिषेक ने युवा दीपशिखा के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम फाइनल में बेहतरीन वापसी की और बांग्लादेश को 153-151 से हराकर भारत के लिए तीसरा स्वर्ण सुनिश्चित किया।
भारत के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया कि एशियाई स्तर पर भारतीय तीरंदाज लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं और पेरिस ओलंपिक से पहले उनकी तैयारी सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal