बिहार विस चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत को प्रधानमंत्री मोदी ने सुशासन, विकास और जनता के भरोसे की जीत बताया

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मिली प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे सुशासन, विकास और जनता के भरोसे की जीत बताया है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पोस्ट में कहा, “सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है।”

 

उन्होंने कहा कि यह जनादेश बिहार के लिए नए संकल्प और तेज गति से काम करने की शक्ति प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि उन्होंने जनता के बीच जाकर विकास एजेंडे को मजबूती से रखा और विपक्ष के “हर झूठ” का जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर बिहार के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे तथा युवाओं और महिलाओं को नए अवसर उपलब्ध कराएंगे।

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस जीत को बिहार की जनता के विश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि लोकतंत्र और परिश्रम की रक्षक बिहार की जनता को वह कोटि-कोटि नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहारवासियों ने विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की एनडीए की संकल्प सेवा पर मुहर लगाई है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 11 वर्षों में बिहार के लिए अनेक कार्य किए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को जंगलराज से बाहर निकाला। शाह ने घुसपैठ पर की गई केंद्र सरकार की नीति को जनादेश का महत्वपूर्ण आधार बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने वोटबैंक की राजनीति और घुसपैठ समर्थकों को करारा जवाब दिया है। जनता अब “परफॉर्मेंस की राजनीति” को ही जनादेश देती है और यह जीत विकसित बिहार के संकल्प को साकार करेगी।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर बिहार की जनता को प्रणाम और धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों पर जनता के विश्वास की पुष्टि करती है। उन्होंने कहा कि बिहार ने महागठबंधन के “जंगलराज और भ्रष्टाचार” को नकार कर एनडीए के सुशासन और स्थिरता को स्वीकार किया है। नड्डा ने इस जनादेश को “विकसित बिहार–विकसित भारत” के लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर

बताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com