वर्ल्ड कप स्टार दीप्ति शर्मा लखनऊ पहुंचीं, भारतीय क्रिकेट की चैंपियन बेटीने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात

लखनऊ : महिला क्रिकेट विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में रही टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा शुक्रवार को अपने गृह जनपद लखनऊ पहुंचीं। शहर आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने दीप्ति के खेल कौशल, अनुशासन और हालिया विश्वकप में टीम की सफलता में उनकी निर्णायक भूमिका की सराहना की।

 

मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में दीप्ति शर्मा ने कहा कि विश्वकप के दौरान मिली चुनौतियों ने खिलाड़ियों को और मजबूत बनाया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही, लेकिन टीम ने एकजुट होकर वापसी की और देश के लिए ट्रॉफी जीतना सबसे बड़ा गर्व का क्षण रहा।

 

दीप्ति ने कहा कि भारतीय दर्शकों के समर्थन और टीम के आत्मविश्वास ने हमें मुश्किल परिस्थितियों से उबरने में अहम भूमिका निभाई। हर खिलाड़ी ने अपना सौ प्रतिशत दिया और यही हमारी जीत का आधार बना।

 

ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ दिए गए प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि निर्णायक मैचों में धैर्य और रणनीति ने टीम का मनोबल बढ़ाया। लखनऊ पहुंचने पर उन्होंने प्रदेश की युवा खिलाड़ियों को अपने सपनों के लिए लगातार मेहनत करने का संदेश भी दिया। विश्वकप विजेता खिलाड़ी के स्वागत को लेकर शहर में उत्साह का माहौल रहा और उनके सम्मान में कई स्थानीय खेल संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com