शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती घंटे के दौरान बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इन दोनों सूचकांकों की स्थिति में सुधार होने लगा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.16 प्रतिशत की मजबूती कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

 

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और टाइटन कंपनी के शेयर 2.08 प्रतिशत से लेकर 0.63 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स पेसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमपीवी), कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, जियो फाइनेंशियल और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 1.17 प्रतिशत से लेकर 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

 

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,215 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 950 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,265 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

 

बीएसई का सेंसेक्स आज 29.24 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 84,643.78 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक गिर कर 84,525.98 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 178.57 अंक की उछाल के साथ 84,851.59 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 8.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,918.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बने जाने के कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 25,856.20 अंक तक आ गया। इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाला और लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 42 अंक की तेजी के साथ 25,952.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

 

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 277.93 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 84,673.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 103.40 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,910.05 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com