एफआईएच हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप : आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भारत पहुंचीं

मदुरै : एफआईएच हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप तमिलनाडु 2025 से पहले आयरलैंड की मेंस जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार दोपहर मदुरै पहुंचकर मेगा टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली पहली टीम बन गई। इससे कुछ ही समय पहले ऑस्ट्रेलियाई मेंस जूनियर हॉकी टीम भी चेन्नई उतरी।

 

आयरलैंड को पूल-ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला कनाडा, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका से होगा। ‘ग्रीन मशीन’ अपनी अभियान की शुरुआत 28 नवंबर को कनाडा के खिलाफ करेगी, जबकि 29 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। टीम अपना अंतिम पूल मैच 01 दिसंबर को सुबह 08 बजे जर्मनी के खिलाफ खेलेगी।

 

टीम के कोच नेविल रोथमैन ने कहा, “यह मेरा मदुरै में पहला अनुभव है और यहां का स्वागत अविश्वसनीय है। भारतीय मेहमाननवाजी वाकई खास होती है। हमारी तैयारियां अच्छी रही हैं, खिलाड़ी उत्साहित हैं और हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कनाडा के खिलाफ हमारे पास कुछ योजनाएं हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य सरल है—सटीक निष्पादन और एक-एक मैच पर फोकस।”

 

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई जूनियर मेंस हॉकी टीम—जिसे ‘बुरास’ के नाम से जाना जाता है—हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम अब तक छह पदक जीत चुकी है, जिसमें 1982 और 1989 में सिल्वर, 1993 और 2009 में ब्रॉन्ज, 1997 में ऐतिहासिक गोल्ड और 2005 में एक और सिल्वर शामिल है।

 

तमिलनाडु 2025 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया का सफर पूल-एफ से शुरू होगा, जहां उसकी भिड़ंत बांग्लादेश, फ्रांस और कोरिया से होगी। बुरास अपना पहला मुकाबला 29 नवंबर को चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे।

 

ऑस्ट्रेलिया के कोच और चार बार के ओलंपियन जॉय स्टेसी ने कहा, “यह बड़ा टूर्नामेंट है और हमने इसकी तैयारी साल की शुरुआत से ही की है। क्वालिफायर, यूरोपियन टूर और जोहोर कप के बाद टीम में आत्मविश्वास बढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया में हम साथ ट्रेन नहीं करते, इसलिए हमारा फोकस अपनी ताकतों पर, विपक्ष का बेहतर विश्लेषण करने पर और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com