सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की पुलिस के समक्ष साेमवार काे 48 लाख के ईनामी 15 सक्रिय माओवादियों ने बिना हथियार के समर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादियों में 05 महिला सहित 15 पुरूष माओवादी है। आत्मसमर्पित 4 माओवादी पर 08-08 लाख, 02 माओवादी पर 05-05 लाख, एक माओवादी पर 3 लाख, एक माओवादी पर 2 लाख एवं एक माओवादी पर एक लाख कुल 48 लाख रूपये के इनाम घोषित है।
छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” एवं “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव से संगठन में सक्रिय 05 महिला सहित 15 माओवादियों के द्वारा माओवादी संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कमाण्डेन्ट कमलेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, एएसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे, एएसपी सुश्री मोनिका श्याम, एवं सीआरपीएफ निरीक्षक सुजीत कुमार के समक्ष खाली हाथ समर्पण किया गया।
आत्मसमर्पित सभी माओवादियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति – 2025″ के तहत् प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाएंगे।
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 04 हार्डकोर माओवादी सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय 15 माओवादियों ने आज बिना हथियार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित माओवादियों में पीपीसीएम 04, एसीएम 02 पार्टी सदस्य 03 एवं अन्य 08 संगठन में सक्रिय सदस्यों ने आत्म समर्पण किया। उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं एवं नए कैंप स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने पुनर्वास नीति तहत आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्य धारा में लौटने की अपील की।
आत्मसमर्पित नक्सलियाें के नाम और घाेषित इनाम :-
1. माड़वी सन्ना निवासी दोरामंगू थाना किस्टाराम जिला सुकमा। पी पीएलजीए बटालियन कम्पनी नं. 1 प्लाटून नं. 2 सेक्षन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य/प्रशिक्षण टीम डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम (इनाम 8 लाख)
2. सोड़ी हिड़मे पति सन्ना निवासी कोमटपल्ली मुयापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, पीएलजीए बटालियन कम्पनी नं. 2 प्लाटून नं. 3 सेक्सन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्या (इनाम 8 लाख)
3. सूर्यम उर्फ रव्वा सोमा पिता स्व.बण्डी निवासी गंधारपारा बड़ेसट्टी थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा। सीआरसी प्लाटून नम्बर 1 का कमाण्डर/पीपीसीएम (इनाम 8 लाख)
4. मीना उर्फ माड़वी भीमे पति रव्वा सोमा उर्फ सूर्यम निवासी तोकलनपल्ली थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। सीआरसी प्लाटूननम्बर 1 की डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम(इनाम 8 लाख)
5. सुनिता उर्फ कुहराम हुंगी निवासी रेवाली पटेलपारा थाना अरनपुर जिला सुकमा। प्लाटून नम्बर 26 की डिप्टी कमाण्डर, एसीएम (इनाम 5 लाख)
6. मड़कम पाण्डू निवासी कैयर दुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा। पामेड़ एरिया कमेटी कमाण्ड इनचीफ/मिलिशिया कमाण्ड इनचीफ, एसीएम (इनाम 5 लाख)
7. कुंजाम सिंगा निवासी बुर्कलंका थाना किस्टाराम जिला सुकमा। गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमाण्डर (इनाम 3 लाख)
8. माड़वी सोमड़ी निवासी कन्हाईपाड़ थाना गोलापल्ली जिला सुकमा। गोमपाड़ आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष (इनाम 2 लाख)
9. चिलका उर्फ माड़वी पोज्जे निवासी तिम्मापुरम राऊतपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा। पूर्व किस्टाराम एरिया कमेटी जनताना सरकार अध्यक्ष, डीव्हीसीएम सोनी उर्फ गंगक्का की गार्ड पार्टी सदस्या (इनाम एक लाख)
10. नुप्पो बुधरा निवासी नागाराम दोड़बुण्डापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा। नागाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य
11. नुप्पो भीमा निवासी पेद्दाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा। पेद्दाबोड़केल आरपीसी सरकार सदस्य
12. मड़कम सुक्का निवासी तोंगगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा। नागाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य
13. पोड़ियाम जोगा निवासी तोंगगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा। नागाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य
14. पोड़ियाम लखमा निवासी कामाराम थाना किस्टाराम सिंघनमड़गू आरपीसी मिलिशिया सदस्य
15. कोवासी हिड़मा निवासी कामावरम थाना किस्टराम जिला सुकमा।
सिंघनमड़गू आरपीसी आर्थिक कमेटी अध्यक्ष
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal