नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित दिल्ली में आज सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी। स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने सिखों के गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह घोषणा 23 नवंबर को थी। उन्होंने कहा था कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का जीवन और शहादत ज़ुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ हमेशा रहने वाले विरोध की निशानी है। गुरु साहिब जी न सिर्फ सिख पंथ के नौवें गुरु, बल्कि इंसानियत के रक्षक भी थे।
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा में स्कूल बंद रहते हैं। पंजाब एवं हरियाणा में 24 नवंबर को शहीदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। दोनों राज्यों में इस अवसर पर स्कूल बंद
रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal