कुरुक्षेत्र : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश व समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, हरियाणा सरकार उन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ा रही है। नायब सैनी मंगलवार को हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले स्वागत भाषण दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री माेदी काे सिराेपा देकर भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में गीता जयंती समारोह का आयोजन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने का संदेश दिया था, जिसके बाद 2016 से हरियाणा सरकार लगातार गीता जयंती समारोह के आयोजन का विस्तार कर रही है। अब विदेशों में भी इसका आयोजन हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की शहादत को याद करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पंचकूला, फरीदाबाद, यमुनानगर तथा सिरसा से चार यात्राओं का आयोजन किया गया।
प्रदेश भर में 350 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए जिसमें 27 हजार यूनिट रक्त एकत्र हुआ। विभिन्न स्कूलों में गुरु साहिब को समर्पित प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिसमें तीन लाख 50 हजार बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा कई शिक्षण संस्थानों के नाम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर रखने का फैसला किया गया है।
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत यात्रा में शामिल रहे कुशाल सिंह दहिया की याद में पहली बार कार्यक्रम का आयोजन मौजूदा सरकार ने किया है।
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की याद में आयोजित कार्यक्रमों को मनाने के लिए हरियाणा के सभी धर्मों के लोगों ने जाति-पाति से उपर उठकर एकजुटता दिखाई है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा सिखों के हित में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने 1984 के दंगा पीडि़तों की मदद को हाथ बढ़ाते हुए 121 दंगा पीडि़त परिवारों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली बार विभिन्न समुदायों के महान योद्धाओं की याद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पहले की सरकारों ने इस तरफ कभी ध्यान नहीं दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal