बाबासाहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अनवरत गतिशील है : रामदास आठवले

नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कांस्टीटयूशन क्लब में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आरपीआई प्रतिबद्ध है तथा बाबासाहेब के सपनों के भारत निर्माण के लिए आरपीआई हरसंभव प्रयास करेगी। रामदास आठवले ने कहा कि आरपीआई अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित समाज के सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए अपना संघर्ष एवं समर्पण निरन्तर ज़ारी रखेगी। रामदास आठवले ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर ने देश की आजादी के बाद जिस भारत का सपना देखा, उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बाबासाहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अनवरत गतिशील है।

 

रामदास आठवले ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डा. भीमराव आंबेडकर जी के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 से ‘संविधान दिवस’ मनाने की क्रांतिकारी पहल की और यह बाबासाहेब के प्रति सही मायनों में सबसे सच्ची श्रद्धांजलि है। 26 नवम्बर 1949 को संविधान को तैयार कर देश को समर्पित करने में बाबासाहेब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रामदास आठवले ने कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने प्रदेश, अपने जिले, अपने क्षेत्र व गांव की समस्या के समाधान के लिए आऱपीआई के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के लिए पुरजोर तरीके से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर आमजन का विश्वास जीतें व संगठन को सशक्त बनाने में प्रतिभागी बनें।

 

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com