कोलकाता : पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को वक्फ संपत्तियों का विवरण केंद्र के ‘उमिद’ पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।
विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह केंद्र सरकार द्वारा तय की गई समयबद्ध अनुपालन प्रक्रिया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे सभी “विवादरहित” वक्फ संपत्तियों की जानकारी को छह दिसम्बर तक पोर्टल पर डाल दें। इसी वजह से राज्य प्रशासन ने तुरंत डेटा एंट्री का काम शुरू कर दिया है। सूचना के मुताबिक जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में चार मुख्य निर्देश दिए गए हैं। सबसे पहले उन्हें इमामों, मुअज्ज़िनों और मदरसा शिक्षकों के साथ बैठक कर अपलोडिंग प्रक्रिया समझाने को कहा गया है। इसके अलावा जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सिर्फ वही संपत्तियां पोर्टल पर दर्ज होंगी जिन पर कोई विवाद नहीं है
।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal