जीडीपी वृद्धि उत्साहजनक, सुधारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025-26 की दूसरी तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में दर्ज 8.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि सरकार की विकासोन्मुख नीतियों और सुधारों के सकारात्मक प्रभाव के साथ-साथ देशवासियों की मेहनत और उद्यमशीलता को दर्शाती है।

 

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि अत्यंत उत्साहजनक है और यह दर्शाती है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरकार सुधारों को गति देने तथा प्रत्येक नागरिक के ईज ऑफ लिविंग को सुदृढ़ करने के लिए संकल्पित है, ताकि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की लगातार प्रगति सरकार की नीतिगत स्थिरता, पारदर्शिता और सुधारों के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।

 

उल्लेखनीय है कि देश की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में 8.2 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले छह तिमाहियों में सर्वाधिक है। इससे पहले पहली तिमाही (अप्रैल–जून) में जीडीपी वृद्धि 7.8 प्रतिशत रही थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में यह 5.6 प्रति

शत थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com