नैनीताल : दिल्ली में कार विस्फोट की जांच के सिलसिले में हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र से इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम कासमी की गिरफ्तारी के बाद पूरे उत्तराखण्ड में पुलिस सतर्क है। जांच के दौरान संभावित नेटवर्क और संपर्कों की पड़ताल किए जाने से नैनीताल में भी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
खबर है कि जनपद मुख्यालय नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र की छोटी मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नईम से भी पुलिस, एलआईयू और स्वान दल की संयुक्त टीम ने कई घंटे तक मस्जिद में पूछताछ की है। मस्जिद परिसर व आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी चलाया गया है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में एनआईए की हिरासत में इमाम कासमी की नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र की मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नईम से नजदीकी रिश्तेदार है। पुलिस की इमाम से पूछताछ को लेकर क्षेत्र में हलचल का माहौल है। पुलिस अधिकारी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। कई अधिकारियों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है
।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal