जैकब डफी के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज पर बनाई मजबूत बढ़त

क्राइस्टचर्च : मीडियम-पेसर जैकब डफी के टेस्ट करियर के पहले पांच विकेटों ने न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन हैगली ओवल में पूरी तरह मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बुधवार को डफी के 5/34 और मैट हेनरी के तीन विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज पहली पारी में 167 रन पर ढेर हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए और अपनी बढ़त 96 रन तक पहुंचा दी।

 

दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज ने केवल तीन गेंदों में न्यूजीलैंड की पहली पारी को समेटते हुए की। ज़ैक फॉल्क्स तेज गेंदबाज़ जायडन सील्स की गेंद पर कैच थमा बैठे। हालांकि, फॉल्क्स ने गेंदबाजी में तुरंत प्रभाव दिखाया और दूसरी पारी के शुरुआती ओवर में ही जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेज दिया।

 

न्यूजीलैंड की फील्डिंग इस दौरान थोड़ा कमजोर दिखी। विल यंग ने एलिक अथानाज़े का आसान कैच छोड़ा, लेकिन मैट हेनरी ने अगली ही गेंद में शानदार इन-स्विंगर के साथ उन्हें बोल्ड कर दिया। 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 10/2 था, जहां शाई होप और तेगनारायण चंद्रपॉल संभलकर खेल रहे थे।

 

आंख के संक्रमण के कारण सनग्लास पहनकर खेल रहे शाई होप ने ड्राइव के साथ पारी की पहली बाउंड्री लगाई और लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। चंद्रपॉल को भी दो जीवनदान मिले। दोनों ने मिलकर 90 रन की साझेदारी की, लेकिन डफी की शॉर्ट बॉल रणनीति ने आखिरकार होप को परास्त किया और टॉम लैथम ने शॉर्ट लेग पर कैच लपक लिया।

 

इसके बाद हेनरी ने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों — रोस्टन चेज़ और जस्टिन ग्रीव्स — को शून्य पर आउट कर वेस्टइंडीज को मुश्किल में डाल दिया। चंद्रपॉल ने धैर्य दिखाते हुए पचास पूरा किया, लेकिन जल्द ही वे भी कॉनवे के शानदार कैच का शिकार बने।

 

अंत में डफी ने शानदार स्पेल के साथ पारी को समेटा। इमलैक को ग्लव्स से लगी गेंद पर कैच कराया, फिर जोहान लेन को कैच और बोल्ड किया, जबकि सील्स और ओजय शील्ड्स को बोल्ड कर अपने करियर का पहला पांच विकेट हॉल दर्ज किया।

 

दिन के अंतिम सत्र में कॉनवे और लैथम ने बिना विकेट गंवाए पारी समाप्त की और न्यूजीलैंड को मजबूत बढ़त दिलाई। दिन का खेल खत्म होने पर कॉनवे 15 और लैथम 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।

 

संक्षिप्त स्कोर:

 

न्यूजीलैंड 231 एवं 32/0 (7 ओवर में) — कॉनवे 15*, लैथम 14*

 

वेस्टइंडीज 167 (75.4 ओवर में) — शाई होप 56, तगेनरीन चंद्रपॉल 52

 

न्यूजीलैंड 96 रनों की बढ़त के सा

थ मजबूत स्थिति में।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com