‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्देशक आदित्य धर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं। रणवीर सिंह स्टारर यह एक्शन-थ्रिलर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज के मौके पर आदित्य की पत्नी और अभिनेत्री यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने न सिर्फ पति की मेहनत की सराहना की बल्कि इस दिन को ‘धुरंधर दिवस’ तक कह दिया।
यामी ने एक्स पर लिखा कि ‘आज उनके लिए बेहद भावुक दिन है, क्योंकि जिन कुछ मेहनती और अनमोल लोगों को वह अपना परिवार कहती हैं, उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना दिल, समर्पण, पसीना और आंसू तक बहाए हैं। यामी ने आदित्य की लगन और जुनून की तारीफ करते हुए कहा कि ‘धुरंधर’ 2025 का विदाई तोहफा नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों के लिए 2026 का शानदार स्वागत है।’
जहां तक फिल्म की बात है, ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस 20 साल की सारा अर्जुन हैं, जो पहली बार रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं। खास बात यह है कि 40 वर्षीय रणवीर को अपने से आधी उम्र की अभिनेत्री के साथ रोमांस करते देखना दर्शकों के लिए भी दिलचस्प अनुभव साबित हो रहा
है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal