सुरक्षित समुद्री नौवहन पर वैश्विक बैठक का मुंबई में उद्घाटन

मुंबई : समुद्री नौवहन सहायता के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईएएलए) की तीसरी काउंसिल बैठक का मंगलवार को यहां औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया गया। यह बैठक 12 दिसंबर तक चलेगी।

 

उद्घाटन सत्र में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि सुरक्षित और सतत समुद्री नौवहन के भविष्य को आकार देने के लिए वैश्विक नेताओं का स्वागत करना गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत समुद्री क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए अहम कदम उठा रहा है, जिसमें पुरानी समुद्री विरासत को अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़ा जा रहा है।

 

सोनोवाल ने कहा कि जैसे-जैसे दुनिया स्वतः संचालित जहाज और डिजिटाइजेशन की ओर बढ़ रही है, वैश्विक तालमेल में आईएएलए की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है और भारत सुरक्षित समुद्रों के साझा दृष्टिकोण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

बैठक का आयोजन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ लाइटहाउस एंड लाइटशिप्स और केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने संयुक्त रूप से कि

या है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com