कफ सिरप मामले में यूपी के कई जिलों में ईडी का छापा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अवैध कफ सिरप बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के लखनऊ,

 

वाराणसी, जाैनपुर और सहारनपुर सहित कई अन्य ठिकानाें पर छापा मारा है। इसके अलावा गुजरात और झारखंड सहित कई राज्यों में 25 से अधिक ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है। ईडी मनी लॉड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही है।

 

लखनऊ में ईडी ने सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर छापा मारा है। खबर लिखे जाने तक ईडी के अधिकारी दस्तावेजाें के अलावा पूरी काेठी में छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीमाें ने वाराणसी में खोजवा, बादशाहबाग, प्रहलाद घाट, पड़ाव सहित मामले में फरार शुभम के ठिकानों पर छापमेारी की है।

 

जानकारी के अनुसार पूरे मामला उजागर होने पर मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल दुबई भाग गया। उसके पिता भोला प्रसाद समेत 32 लोग इस मामले में गिरफ्त में हैं। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। यूपी के लखनऊ, वाराणसी, सहारनपुर और जौनपुर समेत कई जिलों में ईडी की कार्रवाई चल रही है। इनके अलावा झारखंड के रांची और गुजरात के अहमदाबाद में बनाए गए ठिकानों पर छापेमारी हुई है। टीम को शक है कि इन्हीं ठिकानों पर अवैध कफ सिरप का भंडारण और बिक्री के लिए आसपास के शहरों और कस्बों में सप्लाई की गई।

 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ टीम ने 11 दिसंबर को लखनऊ के मवैया रोड से अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया है। वह मूलरूप से सहारनपुर के रहने वा

ले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com