जींद : ओलंपियन और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शुक्रवार को संन्यास वापस लेने का ऐलान करते हुए 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में फिर खेलने की इच्छा जताई।
राजनीति में एंट्री कर चुकी विधायक विनेश फाेगाट ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस अंत है। बहुत समय तक मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की ज़रूरत थी। मुझे अपने सफ़र के बोझ को समझने में समय लगा, उतार-चढ़ाव, दिल टूटना, त्याग, मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा और कहीं न कहीं उस सोच में, मुझे सच पता चला, मुझे अब भी यह खेल पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं। मैं ओलंपिक-2028 की ओर वापस कदम बढ़ा रही हूं।
जुलाना विधायक विनेश फौगाट ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्टल में लिखा, इस बार मैं अकेली नहीं चल रही हूं, मेरा बेटा मेरी टीम में शामिल हो रहा है, मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन, ओलंपिक्स के इस रास्ते पर मेरा छोटा चीयरलीडर है। डिसिप्लिन, रूटीन, लड़ाई… यह सब मेरे सिस्टम में है। मैं कितनी भी दूर चला जाऊं, मेरा एक हिस्सा मैट पर ही रह गया, ‘आग कभी बुझती नहीं थी’। वह बस थकान और शोर के नीचे दब गया थी।
उल्लेखनीय है कि विनेश फाेगाट 2024 के पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला कुश्ती खिलाड़ी बनी थी। हालांकि, फाइनल में उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा था, जिसके चलते उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। उनके डिसक्वालिफाई होने पर खूब विवाद हुआ। इन्हीं विवादों के बीच विनेश ने राजनीति में एंट्री की और 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर जुलाना से चुनाव लड़ा और जीत कर विधानसभा पहुंची।
—————
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal