एचपीसीए चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए नही आया कोई नामांकन, शनिवार को घोषित होगी नई कार्यकारिणी

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एच.पी.सी.ए.) की नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन दर्ज नहीं हुआ है, जिससे अब तय है कि इस पद के लिए निर्विरोध चयन हो जाएगा। इसी तरह उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक व अपैक्स मेंबर के 3 पदों के लिए 3 नामांकन दाखिल हुए हैं।

 

एच.पी.सी.ए. धर्मशाला के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि नई कार्यकारिणी के इन पदों के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रकिया आयोजित की गई। जिसके तहत उपाध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार ठाकुर, सचिव पद के लिए मनुज शर्मा, संयुक्त सचिव के पद के लिए विशाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष के पद के लिए डॉ. विक्रम सिंह ने अपना नामांकन दाखिल करवाया है। वहीं अपैक्स पद के तीन पदों के लिए आर.एस.राणा., शिवेंद्र सिंह व शैलेंद्र सिंह ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है। जबकि अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं आया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।

 

गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को एच.पी.सी.ए. की कार्यकारिणी का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था। लेकिन धर्मशाला में भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के कारण उस समय चुनाव नहीं करवाए जा सके थे। अब मैच का आयोजन हो चुका है, तो प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, मौजूदा कार्यकारिणी में वर्तमान अध्यक्ष की आकस्मिक मृत्यु होने से कई दिनों से अध्यक्ष पद खाली चल रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com