नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते को गति देने मकसद से अगले साल 8 जनवरी को ब्रसेल्स जाएंगे। इस दौरान वह यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार मामलों के आयुक्त मारोस सेफकोविक से बातचीत करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी जानकारी में बताया कि दोनों पक्षों के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में है। गोयल अपनी दो दिवसीय यात्रा (8-9 जनवरी) के दौरान सेफकोविक से मुलाकात करेंगे। अधिकारी ने बताया, ‘केंद्रीय वाणिज्य मंत्री 7 जनवरी को लिशटेंस्टाइन का दौरा करेंगे और फिर 8 और 9 जनवरी को व्यापार वार्ता के लिए ब्रसेल्स में रहेंगे।’
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का यह दौरा भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की वार्ता के एक महत्वपूर्ण चरण में हो रही है। दरअसल, दोनों पक्ष जल्द से जल्द एक व्यापक, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी प्रस्तावित इस व्यापार समझौते को मुकाम पर पहुंचाने के प्रयासों को तेज कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal