विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम घोषित, ईश्वरन कप्तान

कोलकाता : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए बंगाल की टीम का ऐलान कर दिया गया है। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

 

भारतीय टीम से कुछ समय से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। शमी ने हालिया घरेलू सत्र में सभी प्रारूपों में कुल 36 विकेट चटकाए हैं और लंबी चोट से वापसी के बाद बंगाल के लिए लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

 

हाल के महीनों में शमी की फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहे हैं और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि, राष्ट्रीय टीम में चयन न होने के बावजूद शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बनकर उभरे हैं।

 

रेड-बॉल सीजन की शुरुआत में शमी ने चार रणजी ट्रॉफी मैचों में 18.60 की औसत से 20 विकेट लिए, जिसमें 38 रन पर पांच विकेट का प्रदर्शन भी शामिल रहा। उनके दम पर बंगाल ने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में तीन मैच सीधे जीतते हुए ग्रुप-सी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

 

इसके बाद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी लय बरकरार रखी और सात मैचों में 14.93 की औसत से 16 विकेट लेकर बंगाल के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

 

विजय हजारे ट्रॉफी में शमी के साथ तेज गेंदबाजी विभाग में आकाश दीप और मुकेश कुमार भी शामिल हैं, जिससे बंगाल का पेस अटैक काफी मजबूत नजर आ रहा है।

 

बंगाल को एलीट ग्रुप-बी में रखा गया है और टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को राजकोट में विदर्भ के खिलाफ करेगी। इस ग्रुप में असम, बड़ौदा, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की टीमें भी शामिल हैं।

 

यह टूर्नामेंट ग्रुप मुकाबलों के लिए अहमदाबाद (ग्रुप-ए), राजकोट (ग्रुप-बी), जयपुर (ग्रुप-सी) और अलूर (ग्रुप-डी) में आयोजित किया जाएगा, जबकि नॉकआउट मुकाबले 12 से 18 जनवरी तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जाएंगे।

 

बंगाल की टीम (विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26):

 

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुष्टुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दास, शाहबाज़ अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सायन घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी, अंकित मिश्रा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com