मप्र के बैतूल में छह दिवसीय आदि बाजार महोत्सव आज से

भोपाल : मध्य प्रदेश के बैतूल में केंद्र सरकार के ट्राइफेड की ओर से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आज से छह दिवसीय आदि बाजार महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। भारत की जनजातीय कला, संस्कृति को प्रदर्शित करने तथा जनजातीय समुदाय के लिए आजीविका के अवसरों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में जनजातीय संस्कृति, कला और शिल्प का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।

 

ट्राइफेड की क्षेत्रीय प्रबंधक प्रीति मैथिल ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके के मुख्य आतिथ्य में बैतूल के छत्रपति शिवाजी ओपन ऑडिटोरियम में दोपहर 1 बजे इस छह दिवसीय आदि बाजार महोत्सव के शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

 

उन्होंने बताया कि आदि बाजार का आयोजन भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित द्वारा जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया जा रहा है। आदि बाज़ार में देशभर से 50 प्रतिभाशाली कारीगर भाग ले रहे हैं, जिनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना एवं पूर्वोत्तर राज्यों के कारीगरों के साथ-साथ बैतूल जिले के स्थानीय कारीगर भी शामिल हैं। आगुंतकों को महेश्वरी, चंदेरी और बाघ प्रिंट साड़ियां एवं सूट, डोकरा धातु शिल्प, बांस शिल्प, ब्लैक आयरन क्राफ्ट, जनजातीय पेंटिंग्स, शहद, उपहार, तथा स्थानीय जैविक उत्पादों की विस्तृत शृंखला देखने और खरीदने का अवसर मिलेगा। महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।

 

आदि बाजार महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक होगा। इसमें फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मिलेट से बने पारंपरिक और नवीन उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं ट्राइफेड के 25 स्टॉल, एनईएचएचसीडी के 3 स्टॉल और जिला प्रशासन के 22 स्टॉल लगाए जाएंगे। आदि बाजार में छोटे-छोटे झूले और फन एक्टिविटीज भी आयोजित की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com