अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का ऐलान

अजय देवगन की सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘दृश्यम’ की तीसरी किस्त का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने इस पर बड़ा अपडेट देकर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। विजय सलगांवकर एक बार फिर अपनी चालाकी और दिमागी खेल के साथ पुलिस को चकमा देने के लिए लौटने को तैयार हैं, क्योंकि ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है।

 

इस दिन रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’

 

निर्माताओं ने एक दमदार अनाउंसमेंट वीडियो के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। वीडियो में अजय देवगन की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह कहते हैं, “जब तक सब थक नहीं जाते, सब हार नहीं जाते, मैं यहीं चौकीदार बनकर खड़ा हूं… क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा बाकी है।”

 

‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पिछली दोनों किस्तों के सभी अहम किरदारों की वापसी होगी। इस बार भी फिल्म के निर्देशन की कमान अभिषेक पाठक संभाल रहे हैं, जिन्होंने ‘दृश्यम 2’ को भी जबरदस्त सफलता दिलाई थी।

 

————–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com