हरियाणा आज किसान कल्याण और पारदर्शी शासन का आदर्श बनाः अमित शाह

चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार काे पंचकूला में आयोजित सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा आज देश में किसान कल्याण, पारदर्शी शासन और तेज़ निर्णय क्षमता का आदर्श बन चुका है।

 

अमित शाह ने कहा कि `मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वह कर दिखाया है, जिसकी हिम्मत बहुत कम सरकारें कर पाती हैं। चुनावी घोषणा पत्र के दौरान जब 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव सामने आया, तो उन्होंने रात को फोन कर इस घोषणा को पुन: कन्फर्म किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि आप घोषणा करिए, खरीद की ज़िम्मेदारी मेरी है।’ केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहाँ 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जा रही है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि `केवल खरीद ही नहीं बल्कि 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में फसलों का भुगतान करके हरियाणा सरकार ने एक नई प्रशासनिक क्रांति भी की है।’ उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को देश में सबसे अधिक मूल्य देने का काम भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया, जिससे पूरे देश की सरकारों पर सकारात्मक दबाव बना है।

 

अमित शाह ने हरियाणा सरकार की जल प्रबंधन और सिंचाई योजनाओं की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा कि पर ड्रॉप-मोर क्रॉप योजना के अंतर्गत 85 प्रतिशत सब्सिडी, दशकों से वंचित क्षेत्रों तक सिंचाई का पानी पहुँचाना और 2088 अमृत सरोवरों का निर्माण, ये सभी कदम दूरदर्शी सोच को दर्शाते हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा का उद्योग, जीएसटी और आयकर में बड़ा योगदान है लेकिन किसी भी सरकार की असली पहचान यह होती है कि किसान खुश है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com