मुंबई : देशभक्ति की सबसे यादगार धुनों में शामिल ‘संदेशेे आते हैं’ एक बार फिर दिलों को छूने के लिए लौट रही है, और इस बार एक ख़ास सरप्राइज़ के साथ। साल के अंत से पहले ‘बॉर्डर 2’ ने दर्शकों को भावनाओं से भर देने वाला तोहफा दिया है। इस फिल्म के नए गीत ‘घर कब आओगे’ में एक बार फिर रूप कुमार राठौड़ की कालजयी आवाज सुनाई देगी। रूप कुमार राठौड़, जिनकी आवाज़ ने कभी सोनू निगम के साथ मिलकर ‘संदेशे आते हैं’ को देश के हर घर की भावना बना दिया था, अब उसी भावनात्मक विरासत को आगे बढ़ाते हुए ‘घर कब आओगे’ में अपनी आत्मा से भरी आवाज़ लेकर लौटे हैं। उनकी मौजूदगी इस गीत को उसकी जड़ों से जोड़ती है और याद दिलाती है कि क्यों यह धुन देश की सामूहिक स्मृतियों का हिस्सा बन गई।
एक ऐतिहासिक म्यूजिकल कोलैबोरेशन
‘घर कब आओगे’ हाल के वर्षों के सबसे बड़े म्यूजिकल कोलैबोरेशंस में से एक माना जा रहा है। इस गीत में रूप कुमार राठौड़, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसी दमदार आवाजें एक साथ सुनाई देंगी। इस गीत के जरिए मूल रचनात्मक टीम की भावनात्मक वापसी भी हो रही है। गीत के बोलों में मनोज मुंतशिर शुक्ला ने नई पंक्तियां जोड़कर, जावेद अख्तर की अमर रचना की विरासत को आगे बढ़ाया है।
देशभक्ति और साहस की भव्य गाथा
‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जो जेपी दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से बनी है। फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता, जबकि निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है। यह मेगा देशभक्ति फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं इसका बहुप्रतीक्षित गीत ‘घर कब आओगे’ 02 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा, जो एक बार फिर सीधे देश के दिल से बात करेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal