नए साल पर नानी ने बढ़ाया एक्साइटमेंट, ‘द पैराडाइज’ का पोस्टर रिलीज़

नए साल की शुरुआत को खास बनाते हुए नेचुरल स्टार नानी ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द पैराडाइज’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी। इस घोषणा के साथ नानी ने 2026 में एक दमदार और ब्लॉकबस्टर एंट्री कर ली है।

 

पोस्टर शेयर करते हुए नानी ने एक ताकतवर कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘द पैराडाइज’ 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि फिल्म को केवल एक भाषा तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेज़ी और स्पेनिश समेत कुल आठ भाषाओं में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।

 

एसएलवी सिनेमाज़ के बैनर तले बन रही यह फिल्म बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है। इसकी अंतरराष्ट्रीय अपील को देखते हुए, मेकर्स इसे ग्लोबल लेवल पर पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्रमोशन और अंतरराष्ट्रीय पहचान के लिए हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स से भी संपर्क किया गया है। दमदार निर्देशन, मजबूत स्टारकास्ट और ग्रैंड स्केल के साथ ‘द पैराडाइज’ को सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक यादगार सिनेमाई अनुभव बताया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com