पटेल ने अपने पत्र में कहा है–व्यक्तिगत कारणों से, मैंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। पिछले कुछ वर्षों से रिजर्व बैंक में विभिन्न पदों पर काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने रिजर्व बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद भी किया है। उन्होंने लिखा है कि हाल के वर्षों के दौरान कमचारियों, अधिकारियों और प्रबंधन की कड़ी मेहनत ही बैंक की उपलब्धि का कारक रहा है। वह अपने सहयोगियों एवं केंद्रीय बोर्ड के निदेशकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
इसके कुछ ही देर के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे दी। जेटली ने दो ट्वीट में लिखा –सरकार रिजर्व बैंक के गवर्नर और उप राज्यपाल के रूप में डा. उर्जित पटेल की सेवा की सराहना करती है। उन्होंने बैंक के डिप्टी गवर्नर और गवर्नर के रूप में जो सेवा दी उसे स्वीकार करता हूं। यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैंने उनके साथ काम किया और उनकी विद्वता से लाभान्वित हुआ।– उन्होंने पटेल के भावी जीवन की बेहतरी की कामना की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal