मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सत्ताधारी दल के विधायक अफसरों पर अपनी धाक दिखाने लग गए हैं. अलीराजपुर जिले की एक नवविर्वाचित महिला कांग्रेस विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कलेक्टर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करती सुनाई दे रहीं हैं. जोबट विधायक कलावती भूरिया का यह वीडियो गुरुवार को जिले के कट्ठीवाड़ा का बताया जा रहा है. वीडियो में कांग्रेस विधायक भूरिया यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि कलेक्टर ने उन्हें बहुत परेशान किया है और अब कुछ ही दिन और अलीराजपुर जिले की ‘रोटी खा लें’. इसके बाद वह यहां नहीं रह पाएंगे.
इसी वीडियो में कलावती भूरिया कलेक्टर समेत अन्य कर्मचारियों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करती सुनाई दे रही हैं. बता दें कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसमें अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को वहां से हटा कर सीहोर कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				