नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में सक्रिय आईएसआईएस के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम’ का खुलासा किया है। एनआईए की टीमें इस मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों की तलाश में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में करीब 16 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ ही कुछ अन्य जगहों पर की गई है। एनआईए व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके के कई मकानों में छापेमारी करते हुए पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार एनआईए को जाफराबाद में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी। पुख्ता सूचना पर एनआईए की टीम आज सुबह करीब पांच बजे जाफराबाद पहुंची और कुछ मकानों में रह रहे लोगों से पूछताछ की। उसके बाद पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार जाफराबाद के बाद पुलिस ने सीलमपुर, मोलबंद इलाके में छापेमारी की है। स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार मॉड्यूल लीडर सुशील को एनआईए, एसटीएफ व दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने अमरोहा से गिरफ्तार किया है। उसके पास से छह पिस्टल और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal