लखनऊ : आरिफ अली, विजय रवि, पवन बाथम, कुलदीप शंकर और तनिष्क गुप्ता ने लखनऊ जिला शतरंज एसोसिएशन और अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दूसरी शैल बाला स्मारक ओपन चेस टूर्नामेंट के दूसरे चक्र की समाप्ति के बाद 2-2 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली। दूसरे चक्र में आरिफ अली ने विकल्प मिश्र को, विजय रवि ने अमन अग्रवाल को, पवन बाथम ने आर्यन पाण्डेय को, कुलदीप ने सौरभ पाल को, तनिष्क गुप्ता ने माधव को, केके खरे ने प्रखर श्रीवास्तव को तथा देवेन्द्र बाजपेयी ने अथर्व रस्तोगी को परस्त किया जबकि तेजस्व सिंह ने अर्जुन सिंह को बराबरी पर रोक लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal