प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ : स्थानीय खिलाड़ी प्रखर अवस्थी ने प्रथम प्रोफेशनल टेनिस अकादमी ऑल इंडिया रैंकिंग एवं प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग के मुख्य ड्रा के पहले दौर में यूपी के ही अनुभवी उमाकांत सिंह को 6-4, 6-3 से हराया। यूपी टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) और टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (टीपीएएल) द्वारा प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित इस चैंपियनशिप में एक अन्य मैच में अभिजीत (यूपी) ने अभिषेक कुमार (यूपी) को 6-4, 6-2 से और आदित्य सारस्वत (यूपी) ने प्रखर राज (यूपी) को 6-0, 6-0 से हराया।
महिला वर्ग के मुख्य ड्रा के पहले दौर में अदिति मित्तल (यूपी) ने अंजली (यूपी) को 6-0, 6-0 से, अर्जिता डंगवाल (यूपी) ने प्रियदर्शिनी (तमिलनाडु) को 6-3, 6-2 से, मनाली (यूपी) ने नैना (यूपी) को 6-0, 6-0 से, रूपकथा मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) ने यति बिसेन (यूपी) को 6-1, 7-5 से, अवंतिका (तेलंगाना) ने लक्ष्मी (तमिलनाडु) को 6-0, 6-0 से, गौरी (यूपी) ने चेष्टि भाटिया (यूपी) को 6-4, 6-4 से, इरम जैदी (यूपी) ने अपूर्वा चौहान (यूपी) को 6-3, 6-4 से, शांभवी तिवारी (यूपी) ने सोनाली जायसवाल (तेलंगाना) को 6-1, 6-1 से हराया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal