कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में शुरुआत में गिरावट देखी गई. हालांकि कुछ समय बाद इसमें तेजी देखने को मिली. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई मंगलवार सुबह 35826 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 10.40 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 72.74 अंक चढ़कर 35925.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय 50 शेयर वाले निफ्टी 14.60 अंक की तेजी के साथ 10788.55 के स्तर पर देखा गया.
इन शेयरों में दिखी तेजी
शेयर बाजार खुलने पर लगभग 259 शेयरों में तेजी देखी गई वहीं 120 शेयरों में गिरावट दिखी. 32 शेयरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया. बाजार में ओएनजीसी, सन फार्मा और टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहे वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक गिरावट देखी गई.
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को मजबूती के साथ खुला. रुपये की कीमत मंगलवार सुबह 69.80 रुपये प्रति डॉलर पर रही. पिछले कारोबारी दिन में रुपया 69.68 रुपये प्रति डॉलर की कीमत के साथ बंद हुआ था.
इससे पहले हफ्ते के पहले दिन अमेरिका-चीन के व्यापारिक रिश्तों में बेहतरी की उम्मीद और फेडरल रिजर्व के नरम रुख से बने सकारात्मक वैश्विक संकेतों का असर घरेलू बाजार पर दिखा. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 155 अंक चढ़कर 35,850 अंक पर बंद हुआ.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal