लखनऊ : भारतीय सेना दिवस के अवसर पर मंगलवार को मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। यहां मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल अभय कृष्णा सहित सेवारत सैन्यधिकारियों व जवानों ने देश की रक्षा में वीरगति को प्राप्त सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को सेना की टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी दी और बिगुलर द्वारा अंतिम धुन बजाई गई। वहीं शहीद सैनिकों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
सेना दिवस के उपलक्ष्य में मध्य कमान के अंतर्गत आने वाले सात राज्यों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मिनी मैराथन, सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन व बैंड डिस्प्ले का आयोजन शामिल है।गौरतलब है कि सेना दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को प्रथम फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की याद में मनाया जाता है। वे ही भारतीय सेना के सर्वप्रथम कमांडर-इन-चीफ बने। उन्होंने सन् 1949 में सर फ्रान्सिस बूचर से कमाण्डर-इन-चीफ का पद ग्रहण किया था। सेना दिवस के अवसर पर सेना उन बहादुर जवानों को सलामी देती है, जिन्होंने अपने जीवन को देश की रक्षा के लिए न्योछावर कर दिया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal