नई दिल्ली : इंद्र कुमार की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘धमाल’ के तीसरे सिक्वल ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर 21 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। यह जानकारी ट्रेड एनालिस्ट ने ट्वीटर पर दी है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर 21 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, जबकि फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी। साथ ही उन्होंने फिल्म का दूसरा पोस्ट भी जारी किया है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट दो भागों में बंटी नजर आ रही है। इसके पहले फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।
‘टोटल धमाल’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा जैसे कलाकार अपनी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। इस फिल्म का खास आकर्षण माधुर दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी होगी, जो लंबे समय बाद पर्दे पर साथ दिखाई देंगे लेकिन इस बार दोनों रोमांस करते नहीं बल्कि कॉमेडी करते नजर आने वाले हैं। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को नब्बे के दशक की बेहतरीन जोड़ी माना जाता रहा है। दोनों ने तेज़ाब, परिंदा, राम लखन, किशन कन्हैया, बेटा और पुकार जैसी फिल्मों में साथ काम किया। उल्लेखनीय है कि इंद्र कुमार टोटल धमाल 2007 में आई फिल्म धमाल का तीसरा सिक्वल है। इसका दूसरा सिक्वल ‘डबल धमाल’ था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal