मेलबर्न : विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नडाल ने चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख को शिकस्त दी। सत्रह बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने दो घंटे और पांच मिनट तक चले मुकाबले में बर्डिख को सीधे सेटों में 6-0, 6-1, 7-4 से शिकस्त देकर 11वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
नडाल ने अपनी ताकत और तेजी का सही उपयोग करते हुए बेहतरीन शुरुआत की और विपक्षी खिलाड़ी को पहले सेट में एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया। दूसरे सेट में भी नडाल ने अपने खेल के स्तर में कमी नहीं आने दी। बर्डिख दूसरे सेट में केवल एक अंक ही हासिल कर पाए। हालांकि, तीसरे सेट में दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। बर्डिख ने स्पेनिश दिग्गज को परेशानी में डाला और तीसरे सेट को टाई-ब्रेकर तक ले गए लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने गलतियां की जिसके कारण नडाल 7-4 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal