नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने लंदन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) को हैक किए जाने से जुड़े एक कार्यक्रम के संबंध में सोमवार को बयान जारी कर कहा कि भारत में बनी ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता। साथ ही आयोग कार्यक्रम को लेकर कानूनी कार्रवाई पर भी विचार कर रहा है। एक वक्तव्य जारी कर आयोग ने कहा है कि भारत में उपयोग किए जाने वाली ईवीएम को हैक किए जाने के दावों को लेकर लंदन में एक कार्यक्रम आयोजित होने का मामला उसके संज्ञान में आया है। उसका मानना है कि भारत में चुनाव में उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनें पूरी तरह हैकप्रूफ हैं।
आयोग का कहना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड(बीईएल) और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीओआई) की ओर से देश में बनाई जाने वाली ईवीएम मशीन सख्त निगरानी और सुरक्षा में एक मजबूत मानक प्रणाली के तहत तकनीकि विशेषज्ञों की सघन निगरानी में तैयार की जाती है। उल्लेखनीय है कि एक अमेरिकी हैकर ने ईवीएम हैक करने का दावा किया है। लंदन में एक कार्यक्रम में हैकर ने ईवीएम हैकिंग का प्रदर्शन दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal