अभिनेत्री मोना सिंह अब डिजीटल वर्ल्ड में एंट्री करने जा रही हैं। वे जल्द ही दो वेब सीरिज में नज़र आएंगी। मोना ने अपनी शादी को लेकर भी जानकारी दी कि जब नसीब में लिखा होगा तब शादी हो जाएगी।
फिल्म और टीवी कलाकार मोना सिंह ने कहा ”एक समय तक माता-पिता विवाह करने के लिए बहुत टोका करते थे लेकिन उन्होंने बाद में यह जान लिया कि मुझे जीवन में कुछ करना है और मैं बहुत ही महत्वाकांक्षी महिला हूंl जिसके चलते मेरे माता-पिता भी इस बात को मान गए और उन्होंने फिर इसके बाद कभी भी विवाह करने के बारे में मुझसे नहीं पूछा। जब शादी होना नसीब में लिखी होगी तब वह हो जाएगीl”
गौरतलब है कि मोना सिंह जल्द वेब सीरिज ‘यह है फैमिली’ में नजर आएंगीl इस वेब सीरिज में उनके अलावा सुमित व्यास की अहम भूमिका होगी जो कि हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नज़र आए थे। मोना सिंह ने यह भी कहा कि वह जल्द एक और वेब सीरिज ‘कहने को हमसफर हैं’ में भी नज़र आएंगी क्योंकि इसका अगला भाग जल्द बनेगा और जल्द इसकी शूटिंग भी शुरू होगीl
‘ये है फैमिली’ वेब सीरिज के बारे में बताते हुए मोना सिंह ने कहा कि यह वेब सीरिज को हर परिवार का सदस्य देख सकता है वो भी पूरे परिवार के साथ। इस वेब सीरिज में मोना सिंह तीन बच्चों की मां की भूमिका निभा रही हैंl साथ ही यह दूसरी बार होगा जब वह किसी प्रोजेक्ट में तीन बच्चों की मां बनी नजर आएंगीl मोना साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास भी कई कहानियां है, जिन्हें वह दर्शकों के साथ साझा करना चाहती है और निकट भविष्य में वह इस ओर कुछ कदम भी उठा सकती हैl
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal