सीतापुर। हाई कोर्ट की सख्ती के बाद आदमखोर कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले को लेकर प्रदेश सरकार गुरुवार देर रात हरकत में आई। हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ शुक्रवार को सीतापुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे यहां पहुंचेंगे। सीएम आदमखोर कुत्तों के आतंक से प्रभावित खैराबाद इलाके में भी जा सकते हैं। डीएम शीतल वर्मा के मुख्यमंत्री के दौरे की पुष्टि की है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की सूचना मिलने के बाद से ही जिले के अधिकारी सतर्क हैं। रात से ही अधिकारी संभावित जिला अस्पताल और खैराबाद में तैयारियां दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। जिला अस्पताल में सुबह से साफ सफाई, नई बेडशीट बिछाने का दौर चल रहा है। सीएमएस डॉ एके अग्रवाल ने पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। न्यू ओटी ब्लॉक में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष रूप से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं समूचे अस्पताल परिसर को चमकाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal