उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को सरकारी अधिकारियों के तबादले का फरमान जारी किया, जिससे अधिकारियों के बीच खलबली मची हुई है। सूची में प्रदेश के 25 आईएएस अफसर समेत 9 पीसीएस अफसरों और जिलाधिकारियों के नाम शामिल हैं। तबादला किए गए अधिकारी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत और नैनीताल में कार्यरत थे। सरकार द्वारा जारी फरमान में आईएएस और पीसीएस अफसरों के साथ ही सचिवालय सेवा के 3 अफसरों के तबादले का भी आदेश है। इसके अलावा सचिवालय सेवा के 3 अफसरों को भी स्थानांतरित किया गया है।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal