केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एक बार फिर यह बताया कि वे बजट लाल कपड़े में लपेट कर संसद क्यों पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि अब सूटकेस वाली सरकार नहीं है। मंत्रीजी का आशय भ्रष्टाचार से था। सीतारमण ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “बजट 2019 के लिए मैं सूटकेस लेकर नहीं गई। हम सूटकेस लेकर घूमने वाली सरकार नहीं है क्योंकि सूटकेस कुछ और भी दर्शाता है, सूटकेस लेना, सूटकेस देना। मोदी जी की सरकार सूटकेस वाली सरकार नहीं है।”

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal