क्या आपको मालूम है सावन के शनिवार की खास बातें क्या होती हैं और क्या है इस बार दूसरे शनिवार की खास बात? सावन में आम तौर पर हर तरह की ऊर्जा की कमी होती है. इसलिए इस समय आम आदमी को स्वास्थ्य और धन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सावन का हर शनिवार उपासना करने पर व्यक्ति को अपार धन और संपत्ति दे सकता है. इसीलिए सावन के हर शनिवार को संपत शनिवार भी कहते हैं. इस बार शनिवार के दिन दशमी भी है इसलिए इस दिन यमदेवता की कृपा भी मिलेगी.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal