बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्र को कैंसर की ख़बर है। इसके बाद ही प्रशंसक सोनाली की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। सोनाली फिलहाल, न्यूयॉर्क में इस कैंसर का उपचार करा रही हैं। सोनाली ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में मेटास्टैटिक कैंसर होने का जिक्र किया। आइए जानते हैं कि कितना खतरनाक है ये कैंसर और क्या संभव है इसका इलाज।
मेटास्टैटिक कैंसर शरीर में होने वाले अन्य प्रकार के कैंसर की तुलना में ज्यादा खतरनाक माना जाता है, जिसकी वजह इसका शरीर के बाकी हिस्सों में फैल जाना है। मैटास्टैटिस का मतलब होता है रूप बदलना, यह कैंसर करीब करीब ऐसा ही करता है। कैंसर के सेल्स टूटने के बाद खून में मिलकर शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल जाते हैं। जिससे कि पूरे शरीर की प्रक्रिया प्रभावित होने लगती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal