अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने हैं और सभी पार्टियों ने इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं. चंद हफ्तों पहले तक लग रहा था कि इन चुनावों में अकालग्रस्त किसानों की समस्याएं सबसे बडा मुद्दा होंगी. किसानों को रिझाने के लिये राज्य के ग्रामीण इलाकों में सभी पार्टियों ने राज्यव्यापी यात्राएं आयोजित कीं. इस वक्त खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्यभर में अपना रथ लेकर घूम रहे हैं, लेकिन अब मुद्दा किसानों से हटता नजर आ रहा है. मुद्दा अब बन गया है ईवीएम मशीन. ईवीएम मुक्त चुनाव की मांग को लेकर सभी बीजेपी और शिवसेना विरोधी पार्टियां एकजुट होकर आंदोलन शुरू कर रही हैं.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal