इस शादी में न तो उम्र की सीमा रही थी और न ही सात समंदर की दूरियों का ही कोई मतलब रह गया था। इटली निवासी 55 साल की वैलेंटिना ने ऋषिकेश में बापूग्राम के रहने वाले 25 वर्षीय नावेद से शनिवार को कोर्ट मैरिज कर ली। एसडीएम प्रेमलाल के सामने दोनों जन्मों के बंधन में बंध गए।

वैलेंटिना और नावेद पिछले दो साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। वैलेंटिना ऋषिकेश घूमने के लिए आई थीं। इस दौरान उनका संपर्क बापूग्राम निवासी नावेद से हुआ। धीरे-धीरे वे एक दूसरे से लगातार मिलने जुलने लगे। नावेद का कहना है कि वैलेंटिना का व्यक्तित्व काफी परिपक्व है। मेरी उम्र उनके मुकाबले काफी कम है, लेकिन उनसे जो भावनात्मक संबल मिला वह मेरी पूंजी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal