उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. अल्मोड़ा के झज्जर गांव में मंगलवार को एक मकान ढह गया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने शनिवार को ही प्रदेश के चार जिलों को जारी येलो अलर्ट को कुछ दी देर बाद ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी थी.
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना था कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal