‘बाहुबली’ फेम सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ दूसरे हफ्ते में भी अच्छी कमाई कर रही है. खास बात ये है कि फिल्म ने अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. ‘साहो’ ने ये कारनामा महज़ 13 दिनों में ही कर दिया है.

‘साहो’ ने मंगलवार को 2.90 करोड़ रुपए का कारोबार किया और इसके साथ ही इसके हिंदी वर्ज़न की कुल कमाई 136.48 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. इससे पहले फिल्म ने सोमवार को 2.60 करोड़ का बिज़नेस किया था. आपको बता दें कि साल 2017 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ ने अपने लाइफटाइम रन में 133.60 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal