कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और कैथल से प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अशोक तंवर को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुरजेवाला ने अशोक तंवर के पार्टी छोड़कर जाने को पार्टी के लिए नुकसान बताया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि उनको पार्टी में वापस लाया जाना चाहिए. इसके लिए कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अशोक तंवर से बात करनी चाहिए.

खास बातचीत में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अगर एक भी साथी अगर छोड़कर जाए तो नुकसान होता है. अशोक तंवर जी लंबे समय तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. कुछ वैचारिक मतभेद था जो मनभेद में बदल गया. मुझे लगता है कि नए सिर से उनको दोबारा से पार्टी में समाहित करने के लिए बात की जानी चाहिए.
राहुल गांधी के विदेश जाने पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि मुझे नहीं लगता पत्रकारों को राहुल गांधी के ट्रैवल प्लान में क्या रुचि है. वह कहां जाते हैं, किसी को क्या फर्क पड़ता है. हमारे सबके नेता राहुल गांधी आज भी है. वह कहां जाते हैं. क्या फर्क पड़ता है. चुनाव हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पूरी पार्टी चुनाव लड़ रही है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal