दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन अब बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। 36 वर्षीय स्टेन ने अभी शुरुआती 6 मैचों के लिए मेलबर्न स्टार्स से अनुबंध किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 दिसंबर से होने वाली है।

स्टेन ने इसी साल अगस्त में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कंधे की चोट की वजह से वह विश्व कप 2019 से बाहर हो गए थे। उसके बाद भारत के दौरे पर टी-20 सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। हालांकि, उन्होंने खुद को वनडे और टी-20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए उपलब्ध बताया था।
क्रिकइंफो के अनुसार, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने स्टेन को छह मैच खेलने की इजाजत दे दी है, लेकिन तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर वह फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुने जाते हैं तो उनके पास बीबीएल में अधिक मैच खेलने का भी विकल्प है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal