प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सम्मान में शुक्रवार को डिनर रखा. चीनी राष्ट्रपति के लिए साउथ इंडियन थाली परोसी गई. पीएम मोदी ने इस नॉनवेज थाली के लिए विशेष निर्देश दिए थे.

शी जिनपिंग की थाली में तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के व्यंजन शामिल किए गए. उनके मीनू में राजमा, मालाबार लॉबस्टर, कोरी केम्पू, मटन युलरथियाडु, कुरुवेपिल्लई मीन वरुवल, तंजावुर कोझी करी, बीटरूट जिंजर चॉप, पच सुंडकाई, अरिका कोक्सहंबू, अर्चाविता सांभर, बिरयानी, इंडियन ब्रेड, अड प्रधामन, हलवा, आइसक्रीम, चाय और मसाला चाट शामिल रहे.
इस तरह चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग और पीएम मोदी की पहले दिन की मुलाकात का अंतिम चरण डिनर के साथ खत्म हुआ. पीएम मोदी ने जिनपिंग के सम्मान में खास तौर पर दक्षिण भारतीय व्यंजन पकाने के निर्देश दिए थे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal